/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/VRjd8MaqWZEfkQrtYByY.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। शुक्रवार रात आईपीएल(IPL ) के 51वे मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया। मैच के दौरान माहौल तब गरम हो गया, जब गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए। उनको अभिषेक शर्मा ने भी काफी समझाया फिर भी वो नहीं माने। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला ?
अभिषेक के विकेट को लेकर हुई बहस
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में जमकर बवाल हुआ था। अभिषेक के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी, जिसको अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। इसके बाद गुजरात ने डीआरएस लिया, बॉल ट्रेकिंग में देखा जा सकता था कि गेंद स्टंप्स पर लग रही है। लेकिन उसका इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल था। लेकिन बॉल ट्रेकिंग के दौरान गेंद कहां पिच हो रही है यह नहीं दिखाया गया। इसके बाद बवाल हो गया। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए। हालांकि, उनको फिर हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने शांत करवाया।
A heated moment between Shubman Gill and the umpire. pic.twitter.com/DYcwHdh9Ta
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2025
मैदान में ही गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी ' लात'
कहते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर कोई किसी का दोस्त नहीं होता है। अहमदाबाद के मैदान पर एक और नजारा देखने को मिला। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब अभिषेक शर्मा मैदान पर बैठे हुए थे, तब शुभमन गिल उनको लात मारने लगते हैं। हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में ही किया गया था। आपको बता दें कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बहुत अच्छे दोस्त हैं।
Subman Gill and Abhishek Sharma Funny moments #Abhishek#GTvsSRH#Gillpic.twitter.com/dcahauyeO6
— The KALKI 🗡️ (@TheKalkispeaks) May 2, 2025
अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि गुजरात टाइटंस ने इसके बावजूद टीम को हरा दिया। इस सीजन में हैदराबाद की यह सातवीं हार थी। हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल तीन में जीत हासिल हुई है। वहीं अब हैदराबाद की टीम लगभग आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है। बता दें कि इसी मुकाबले में शुभमन गिल को रन आउट भी दिया गया था, जिसमें विवाद देखने को मिला था। इस मैच में दो बार शुभमन गिल और अंपायर आमने-सामने आ गए।