Advertisment

प्लेऑफ से पहले विदेशी खिलाड़ियों की हां-ना ने बिगाड़ा IPL का गणित , टीमों की बढ़ी चिंता

IPL के दोबार शुरु होने से टीमों पर काफी असर पड़ने वाला है। क्‍योंकि ज्‍यादातर खिलाड़ी विदेश लौट चुके हैं। उनको वापस लाना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी चुनौती है। कई खिलाड़ियों ने वापस आने से कर दिया है। 

author-image
Suraj Kumar
IPL restart 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारत पाक तनाव के बाद आईपीएल 17 मई से एक फिर से शुरु होने जा रहा है। टूर्नामेंट के दोबार शुरु होने से टीमों पर काफी असर पड़ने वाला है। क्‍योंकि ज्‍यादातर खिलाड़ी विदेश लौट चुके हैं। उनको वापस लाना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी चुनौती है। कई खिलाड़ियों ने वापस आने से कर दिया है। 

गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस की टीम पोइंट टेबल में टॉप पर है। उसके कई खिलाड़ियों ने भारत छोड़ दिया है। इससे टीम की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि ऐसी खबर आ रही है कि जोश बटलर और कॉएट्जे 14 मई को टीम से जुड़ सकते हैं।  

इंग्लैंड के खिलाड़ी भी तभी आईपीएल प्लेऑफ में हिस्सा ले सकेंगे, जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से 3 जून तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हो। गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल अन्य विदेशी खिलाड़ियों में राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, कागिसो रबाडा और करीम जनत जैसे नाम शामिल हैं। टीम का अगला मुकाबला 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है।

कोलकाता नाईट राइडर्स 

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच बेंगलुरु पहुंच जाएंगे। कैरेबियाई स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल और टीम मेंटॉर ड्वेन ब्रावो इस समय दुबई में हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपने घर काबुल गए हुए थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे मालदीव से सीधे बेंगलुरु में टीम से जुड़ेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद 

Advertisment

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड का अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम के साथ जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेविस हेड और पैट कमिंस जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है। 

पंजाब किंग्‍स 

प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी पंजाब किंग्स को उसके कुछ विदेशी खिलाड़ियों से राहत मिली है। जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई और मिचेल ओवेन ने अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जोश इंगलिस और आरोन हार्डी की भारत वापसी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यानसेन और इंगलिस को  दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमों में चुना गया है। इस बीच, पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग और सहायक कोच ब्रैड हैडिन तथा जेम्स होप्स भारत में ही मौजूद हैं।

IPL 2025 | GT | srh | rcb

rcb srh GT IPL 2025 IPL
Advertisment
Advertisment