/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/2wu9033fsDNRoDb6t8YE.jpg)
जयपुर, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल 2025 का 59वा मैच राजस्थान और पंजाब के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए राजस्थाप को 220 रनों का लक्ष्य दिया है।
पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग का लिया फैसला
पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए। शशांक सिंह 30 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि नेहल वाधेरा ने 37 बॉल पर 70 रनों की अहम पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 बनाए। प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने 21-21 रन जोड़े।
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
A crucial partnership between Nehal Wadhera and Shashank Singh help #PBKS set a total of 219/5 on the board 🤜🤛
Can the home side chase this down or will it be defended? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/HTpvGewE3N#TATAIPL | #RRvPBKSpic.twitter.com/G4VywXLsxn
तुषार ने लिए झटके 2 विकेट
राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके। आकाश मधवाल, रियान पराग और क्वेन मफाका को एक-एक विकेट मिला।
वैभव और जायसवाल ने दिलाई तेज शुरुआत
खबर लिखे जाने तक राजस्थान ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और संजू क्रीज पर हैं। वैभव सूर्यवंशी 15 बॉल में 40 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।
इम्पैक्ट: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, मिचेल ओवेन, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट: हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशाक, मुशीर खान।