Advertisment

GT vs PBKS: शाम 7.30 बजे अहमदाबाद में होगा मुकाबला, रनों की होगी जमकर बरसात..

आईपीएल 2025 का कारवां हौले-हौले आगे बढ़ रहा है। आज सीजन का पांचवा मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
GT vs PBKS, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल 2025 का कारवां हौले-हौले आगे बढ़ रहा है। आज सीजन का पांचवा मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में कई फेर बदल हुए हैं। श्रेयस अय्यर अपनी नई टीम पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे वहीं गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी।     

दोनों टीमों के बीच हेड- टू- हेड मुकाबले

 पंजाब किंग्‍स और गुजरात के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इन टी20 मैचों में 3 बार गुजरात टाइटंस को जीत मिली है, जबकि दो मैचों में पंजाब किंग्स ने गुजरात को शिकस्त दी है।

अहमदाबाद में फिर बरसेंगे रन ? 

नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की पिच पर जमकर रन बनते हैं। यहां हमेशा बड़े - बड़े स्‍कोर देखने को मिले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक,  यहां पहली पारी खेलने वाली टीम का औसत स्‍कोर 172 रन है। यहां खेले गए 36 मैचों में से 20 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 15 मैच पहली पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

दोनों टीमों का स्‍कॉड

पंजाब किंग्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश और हरनूर सिंह।

Advertisment

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और अनुज रावत।

Advertisment
Advertisment