नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आज आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने- सामने होंगी। पोइंट टेबल में बेंगलुरु 8 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। टीम को क्वालीफायर खेलने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। वहीं, टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी लखनऊ जीत के साथ सुखद अंत करना चाहेगी।
हेड टू हेड
RCB और LSG के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। 2024 के सीजन में दोनों टीम सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी। उस मैच को लखनऊ ने 28 रन से अपने नाम किया था। IPL 2023 में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया था।
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर
लखनऊ के लिए सबसे अधिक रन मिचेल मार्श ने बनाए हैं। मिचेल मार्श इस सीजन के चौथे हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। उन्होंने 12 पारियों में 46.66 की औसत और 161.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 560 रन बनाए हैं। बॉलिंग में दिग्वेश राठी 12 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे बॉलर हैं। वहीं, आरसीबी की तरफ से विराट कोहली 12 मैचों में 548 रन बना चुके हैं। जोश हेजलवुड फिर से टीम के साथ जुड गए हैं। उन्होंने 10 पारियों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।
इकाना की पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच बॉलिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस पिच पर कभी लो स्कोरिंग तो कभी होई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। लखनऊ स्टेडियम में IPL के अब तक 21 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम को 11 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान, और विलियम ओरूर्के।
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): रजत पाटीदार ( कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।