/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/maz91sKktHKh6zU2jtSO.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल के 18वे सीजन में सीएसके ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। टीम 14 में से 10 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे रही। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर धोनी को कप्तान बनाया गया। लेकिन इस फैसले से भी टीम की किस्मत नहीं बदली। टीम लगातार हारती चली गई। हालांकि, रविवार को गुजरात टाइटंस पर जीत के साथ सीएसके ने इस अभियान का अंत किया। इसी के साथ एक बार फिर इस बात की चर्चा होने लगी है कि धोनी अगले सीजन में वापस आएंगे कि नहीं ?
शो के दौरान भिड़े सुरेश और आकाश
धोनी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि उनके पास फैसला लेने के लिए चार-पांच महीने का वक्त है और वह शरीर की स्थिति देखकर ही फैसला लेंगे। इसी बात को लेकर कॉमेंट्री बॉक्स में सुरेश रैना और आकाश में तीखी बहस हो गई। जहां आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ धोनी के नहीं खेलने पर अड़े हुए थे और कहा कि अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, वहीं आरपी सिंह और सुरेश रैना ने धोनी की वापसी का समर्थन किया और कहा कि उम्र मायने नहीं रखती। धीरे-धीरे ये बहस गंभीर होती चली गई और दोनों की ओर से संबंध में खूब तर्क पेश किए गए।
जानिए क्या हुई बातचीत ?
आकाश चोपड़ा: अगर एमएस धोनी अनकैप्ड भारतीय नहीं होते, तो क्या वह इस साल सीएसके टीम का हिस्सा होते?
सुरेश रैना: निश्चित रूप से होते। वह 18 साल से टीम के साथ हैं। अब भी वह सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं।
आकाश चोपड़ा: मुद्दा यह है कि वह नंबर-7, नंबर-8 या नंबर-9 पर ही बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं। आपकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रही है, समस्याएं शीर्ष क्रम से आ रही हैं। क्या इतने बड़े खिलाड़ी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए? ऊपर बल्लेबाजी करने की उनकी इच्छा क्यों नहीं है? वह फिट भी हैं या नहीं?
16 runs in 6 balls! Will #AakashChopra & #SanjayBangar back #MSDhoni as the ultimate finisher? 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
Our experts debate: is it 𝙏𝙄𝙈𝙀 𝙐𝙋 or 𝙅𝙐𝙎𝙏 𝙏𝙄𝙈𝙀 𝙊𝙐𝙏, as Thala leads CSK #OneLastTime! 🔥
Join them for a fiery debate TODAY at 2:30 PM!#Race2Top2 👉 GTvCSK | SUN,… pic.twitter.com/9XPzzrtZgq
आरपी सिंह: वह पहले भी ज्यादातर इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।
सुरेश रैना: उन्हें लगता है कि वह अंतिम चार ओवरों में अधिक सहज महसूस करते हैं। वह फिट हैं, 44 साल की उम्र में विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
जतिन सप्रू: हमने बीच में सुना था कि उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी। उन्हें इसे भी मैनेज करना पड़ता है। इस वजह से वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।
सुरेश रैना: उन्होंने बीच में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि आगामी विश्व कप (टी20) के लिए टीम बनाई जा रही है, इसलिए वह शिवम दुबे जैसे अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। यह पिछले साल की बात है।
जतिन सप्रू: रैना आपने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन क्या इसमें कोई टर्म्स एंड कंडीशंस हैं? अपने हिसाब से वह फिट रहने और मैनेज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके चलते वह उतनी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं?
आरपी सिंह: घुटने की सर्जरी के बाद उन्हें समय लगना तय है। हर खिलाड़ी करता है। 20 ओवर कीपिंग करना आसान काम नहीं है और यह सभी लोग मानते हैं। 20 ओवर कीपिंग कर रहे हैं आप और उठक बैठक लगा रहे हैं आप। इंजरी के बाद सबकुछ मैनेज करना पड़ता है। रैना के घुटने का ऑपरेशन भी हुआ था। उन्होंने कुछ समय तक खुद को संभाला और अंततः ठीक हो गए। धोनी भी रिकवर करेंगे