/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/816jN2cOOUxdWwehU841.jpg)
आईपीएल 2025 का रोमांच लगतार बढ़ता जा रहा है। अभी तक सीजन के चार मैच खेले जा चुके हैं। मैदान छक्के - चौकों से भींग रहा है। इसके साथ ही खिलाड़ियों में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस भी तेज हो गई है। इस रेस में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है।
ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन हैं सबसे आगे
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल सीजन 2025 से शानदार कमबैक किया है। उन्होंने हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में तूफानी शतक लगाया था। 106 रनों की पारी के साथ वह नंबर-1 पर बने हुए हैं।
StRiking on all cylinders 🔥#PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025pic.twitter.com/G2wx6NosNg
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 24, 2025
दूसरे पायदान पर लखनऊ के निकनलस पूरन हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। तीसरे नम्बर पर लखनऊ के ही मिशेल मार्श हैं।
Gem recognizes Gem! 🤌💎
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 24, 2025
And who dares to argue with Siddhu Paaji? Thoko Guru! 🥁#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPL2025pic.twitter.com/1R5A6a3WGs
विराट कोहली इस टेबल में 59 रन के साथ 9 वे नम्बर पर हैं। टॉप 10 में कुल 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
पर्पल कैप पर है नूर अहमद का कब्जा
चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 4 विकेट लेकर फिलहाल टॉप पर बने हुए हैं।
That feeling is Noothikku Noor 💯/💯#CSKvMI#WhistlePodu#Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/mRwVpRBwF8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2025
दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रुणाल पंड्या हैं, जिन्होंने 1 मैचों में 4 विकेट झटके हैं।
🥶 Ice in his veins, 🔥 fire in his game!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 24, 2025
Our birthday boy channels certified Mamba Mentality. 🫡@krunalpandya24 | #PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPL2025pic.twitter.com/Yr8zt8VetB
तीसरे नम्बर पर खलील अहमद हैं। उनके नाम 3 विकेट हैं। इसके अलावा विग्नेश पुथुर, मिचेल स्टार्क और तुषार देशपांडे क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर हैं। वहीं, दो विकेट लेने वाले कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड, दिग्वेश राठी और हर्षल पटेल क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं। पर्पल कैप के टॉप बॉलर्स में 7 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी कैप
वैसे तो टीम को जिताने में हर खिलाड़ी का अहम योगदान होता है लेकिन सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी को ये कैप दी जाती है। कैप पूरे टूर्नामेंट के दौरान अलग- अलग खिलाड़ी पर रहती है। अंत में सबसे अधिक रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। इसके साथ ही प्लेयर को 15 लाख रुपये और एक ट्रॉफी भी दी जाती है।