Advertisment

IPL best bowling figures: इस रिकॉर्ड में ये विदेशी खिलाड़ी है अव्‍वल, टॉप 5 में दो भारतीय भी हैं शामिल

आईपीएल का 18वा सीजन एक तिहाई सफर पूरा कर चुका है। क्‍या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास में बेस्‍ट बॉलिंग फिगर किस बॉलर का रहा है? चलिए आज हम आपको ले चलते हैं आईपीएल के गोल्‍डन गलियारों में।

author-image
Suraj Kumar
Top wicket taker in IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

आईपीएल ( IPLका 18वा सीजन एक तिहाई सफर पूरा कर चुका है। टूर्नामेंट में बॉलर्स की बात करें तो अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन मोहम्मद सिराज का रहा है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। लेकिन क्‍या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास में बेस्‍ट बॉलिंग फिगर किस बॉलर का रहा है। चलिए आज हम आपको ले चलते हैं आईपीएल के गोल्‍डन गलियारों में। 

आईपीएल में इन खिलाड़ियों का रहा है बेस्‍ट बॉलिंग फिगर 

1. अल्‍जारी जोसफ - अल्जारी जोसेफ का आईपीएल सफर 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ शुरू हुआ था, जहां उन्होंने चोटिल एडम मिल्ने की जगह ली थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। अल्जारी ने 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेला और उन्हें चैंपियन बनाने में मदद की।  वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोई भी टीम नहीं खरीद पाई। 

alzarri joseph

2.सोहेल तनवीर- सोहेल तनवीर एक पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं,  जिन्होंने आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था और उन्होंने पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनके टी20 करियर में 389 विकेट हैं। 

Advertisment

sohel tanvir

3.एडम जम्‍पा- एडम जम्‍पा ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कुशल लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

Adam zampa

Advertisment

4.अनिल कुम्‍बले- अनिल कुम्‍बले ने 2009 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 3.1 ओवर में  सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेला था और 2009 के सीजन में टीम के कप्तान भी रहे थे। उन्होंने 2010 के प्लेऑफ में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे, जो आईपीएल में किसी कप्तान द्वारा दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन था। 

Anil Kumble

5.आकाश मधवाल - आकाश मधवाल ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच में 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे।  यह आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा है और किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी माना जाता है। 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। 

Advertisment

akash madhval

IPL
Advertisment
Advertisment