Advertisment

IPL 2025 के फाइनल में मनेगा Operation Sindoor का जश्‍न, BCCI ने तैयार किया स्‍पेशल प्‍लान

बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्‍न मनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। बोर्ड ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।

author-image
Suraj Kumar
IPl closing ceremony
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्‍न मनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। बोर्ड ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। आईपीएल की क्‍लोजिंग सिरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के साहस और वीरता को सलामी दी जाएगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस कार्यक्रम की मीडिया को जानकारी दी। 

Advertisment

सैकिया ने की सेना की तारीफ 

सैकिया ने मंगलवार को पीटीआई से कहा,"हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है।" सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की 'वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा' को सलाम करता है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों' की सराहना की जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया। सैकिया ने कहा,"उनकी सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है। "

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला 

Advertisment

जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे, जो वहां छुट्टियां मनाने आए थे। इस बर्बर हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की। भारतीय सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में करीब 100 से ज्‍यादा आतंकी मारे गए थे। 

Advertisment
Advertisment