Advertisment

IPL 2025: क्‍वालीफायर में पहुंचना क्‍यों है इतना जरूरी ? टीम लगा रही एड़ी-चोटी का जोर

आईपीएल 2025 में पहला क्‍वालीफायर मिल चुका है। 26 मई को पंजाब किंग्‍स ने मुम्‍बई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टॉप 2 में जगह बना ली है। आज के मुकाबले के बाद RCB की पोजीशन भी तय हो जाएगी।

author-image
Suraj Kumar
TOP 2 की रेस!
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल2025 में पहला क्‍वालीफायर मिल चुका है। 26 मई को पंजाब किंग्‍स ने मुम्‍बई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टॉप 2 में जगह बना ली है। आज आईपीएल का आखिरी लीग मैच बेंगलुरु और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। RCB अगर इस मैच को जीतेगी तो टॉप 2 में पहुंच जाएगी, हारने पर उसे एलिमिनेटर खेलना होगा। 

पंजाब खेलेगी क्‍वालीफायर, मुम्‍बई एलिमिनेटर में 

पंजाब किंग्‍स ने 26 मई को जयपुर में मुम्‍बई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने यह लक्ष्‍य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब के 14 मैचों में 9 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 19 पॉइंट्स हो गए। टीम नंबर-1 पर पहुंच गई और क्वालिफायर-1 में अपनी जगह भी पक्की कर ली। मुंबई के 14 मैचों में 8 जीत और 6 हार से 16 पॉइंट्स हैं। टीम ने चौथे नंबर पर अपना लीग स्टेज फिनिश किया। इसी से तय हो गया कि टीम 30 मई को एलिमिनेटर खेलेगी।

बेंगलुरु का लक्ष्‍य टॉप 2 

Advertisment

आईपीएल में आज बेंगलुरु का सामना लखनऊ से होगा। टीम 13 मैचों में 8 जीत के साथ पोइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर है। आज का मैच जीतकर बेंगलुरु टॉप-2 में पहुंच जाएगी और क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। टीम हार गई तो उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। लखनऊ के लिए यह मैच सिर्फ सम्‍मान की नजर से जरुरी है।आज का मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर फिनिश करेगी।

क्‍वालीफायर में मिलेंगे दो मौके 

आईपीएल में फाइनल तक पहुंचने के लिए प्लेऑफ का सिस्टम अपनाया जाता है। इसमें लीग स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाती है, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है।

Advertisment

वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है। इसमें जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ती है। क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल का टिकट हासिल करती है। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। इसी कारण टीमें लीग स्टेज में टॉप-2 में रहने की भरपूर कोशिश करती हैं, ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें।

Advertisment
Advertisment