Advertisment

IPL 2025 : राजस्‍थान की रॉयल चमक क्‍यों पड़ रही फीकी, ये रहे हार के बड़े कारण !

आईपीएल के 18वे सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स को कोलकाता के खिलाफ लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में पूरी तरह से फेल रही।

author-image
Suraj Kumar
Riyan Parag, Captain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

राजस्‍थान रॉयल्‍स को आईपीएल 2025 के लगातार दूसरे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में राजस्‍थान की तरफ से कई गलतियां की गई, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। कप्‍तान रियान पराग कप्‍तानी और बैटिंग दोनो में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

कप्‍तानी का भार, परफॉर्मेंस पर डाल रहा असर  

रियान पराग ने लगातार दूसरे मुकाबले में राजस्‍थान के लिए कप्‍तानी की कमान संभालते नजर आए। मैच में कप्‍तानी के सा‍थ- साथ उनका बैटिंग में वो भी धार नजर नहीं आई। रियान कप्‍तानी का भार संभाल नहीं पा रहे हैं। इसका असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्‍होंने इस मैच मात्र 25 रन बनाए। इससे पहले भी उन्‍होंने हैदराबाद के खिलाफ केवल 4 रन बनाए थे। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रियान को एक और मैच में कप्‍तानी का मौका मिल सकता है। बता दें, कि राजस्‍थान के नियमित कप्‍तान संजू सैमसन कुछ कारणों से कप्‍तानी नहीं कर रहे हैं। 

गुवाहाटी के मैदान पर फीकी बैटिंग 

गुवाहाटी की पिच बल्‍लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन राजस्‍थान के बल्‍लेबाज इस पिच को पढ़ पाने में पूरी तरह से फेल रहे। राजस्‍थान के विकेट पतझड की तरह गिरते रहे। टीम की तरफ से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्‍यादा 33 रनों की पारी खेली। वहीं केकेआर के बल्‍लेबाजों की बात करें तो ऐसा लग रहा था कि वो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए हैं। डिकॉक ने इसी पिच पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली। 

गेंदबाज ढूंढते रह गए विकेट 

राजस्थान रॉयल्‍स जब 151 रनों को डिफेंड करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि गेंदबाज सिर्फ रन देने के लिए मैदान पर आए हैं। टीम ने 7 बॉलर्स को आजमाया लेकिन वानिदू हसरंगा के अलावा कोई भी विकेट नहीं ले सका। उन्‍होंने कप्‍तान अजिंक्‍या रहाणे का विकेट लिया।

Advertisment
Advertisment