Advertisment

''चल दिए फेर कर नजर तुम भी...'' Mitchell Starc के बाद इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा DC का साथ

आईपीएल का रिस्‍टार्ट शनिवार से होने जा रहा है। इससे पहले ही पांचवे नम्‍बर पर काबिज दिल्‍ली कैपिटल्‍स को तगड़ा झटका लगा है। मिचेल स्‍टार्क के बाद इस खिलाड़ी ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है1

author-image
Suraj Kumar
DC , IPL 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल का रिस्‍टार्ट शनिवार से होने जा रहा है। इससे पहले ही पांचवे नम्‍बर पर काबिज दिल्‍ली कैपिटल्‍स को तगड़ा झटका लगा है। मिचेल स्‍टार्क के बाद फाफ ड्यू प्‍लेसी ने भी टीम से जुड़ने से इनकार कर दिया है। फाफ ने वतन वापसी का फैसला लिया है। 9 मई को ऑपरेशन सिंदूर के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थिगित कर दिया गया था। 

Advertisment

प्‍लेऑफ के मोड पर खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ 

मिचेल स्‍टार्क और फाफ अहम मौकों पर टीम का साथ छोड़ रहे हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पोइंट टेबल में पांचवे स्‍थान पर है और उसके अभी  13 अंक हैं। टीम ने अभी तक खेले 11 मैच में से 6 में जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में अभी शीर्ष पर है। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। कम से कम 2 मैच तो हर हाल में जीतने होंगे। ऐसे में उसे मिचेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस की कमी काफी खलेगी।

स्‍टार्क ने पहले ही मना किया 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने आईपीएल 2025 में बचे मैचों में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है। एएपी को पता चला है कि धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद स्‍टार्क ने फ्रेंचाइजी को बता दिया था कि वह लीग में बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। इस अपडेट का मतलब है कि स्‍टार्क सीधे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में उतरेंगे। इससे उनके इस मैच के एक सप्‍ताह पहले भारत में टी20 खेलने की संभावना पर पूर्ण विराम लग गया है। स्‍टार्क ने अभी तक 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स  की टीम 

मुस्तफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (सिर्फ 3 मैचों के लिए), विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

Advertisment

IPL | DC

IPL DC
Advertisment
Advertisment