Advertisment

SRH vs CSK: दोनों के लिए 'डू और डाई मैच', हारने वाली टीम होगी बाहर

आज आईपीएल 2025 का 43वा मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा

author-image
Suraj Kumar
CSK vs SRH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आज आईपीएल 2025 का 43वा मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेपॉक स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। दोनों ही टीमों के लिए ये  मैच 'करो या मरो' वाला है। जो भी टीम ये मैच हारेगी, वो प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। CSK ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और सिर्फ 4 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं SRH की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है, उसने भी 8 में से 6 मैच हारे हैं और 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। 

Advertisment

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड 

चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 22 IPL मुकाबले खेले गए। 16 में चेन्नई और 6 में हैदराबाद को जीत मिली। दोनों टीमें चेन्नई में 5 मैच खेली हैं और सभी में घरेलू टीम CSK को जीत मिली है। 

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

Advertisment

चेन्‍नई की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं। उन्‍होंने कुल 8 मैचों में 230 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रचिन रवींद्र हैं। रचिन ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं। वहीं, स्पिनर नूर अहमद टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नूर ने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वहीं अगर हैदराबाद की बात करें, तो हेनरिक क्लासन SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 281 रन बनाए हैं।  बॉलर्स में हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए टॉप विकेट टेकर है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल ने 7 मैच खेले हैं और 9 विकेट निकाले है।

चेपॉक की पिच रिपोर्ट

MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 89 IPL मैच खेले गए। 51 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 38 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते।

Advertisment

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) dhoni , शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे, आर अश्विन।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी।

dhoni IPL csk srh
Advertisment
Advertisment