Advertisment

IPL में आज डबल हेडर:  RCB vs PBKS और MI vs CSK के बीच होगा मुकाबला

आज का संडे फैंस के लिए मजेदार होने वाला है। आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब और बेंगलुरु के बीच और दूसरा मैच मुम्‍बई और चेन्‍नई के बीच खेला जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
PBKS vs RCB
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

आज का संडे फैंस के लिए मजेदार होने वाला है। आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब और बेंगलुरु के बीच और दूसरा मैच मुम्‍बई और चेन्‍नई के बीच खेला जाएगा। पंजाब और बेंगलुरु का मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। PBKS ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद 5 मैच जीते हैं तो RCB ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं।

हेड टू हेड में पंजाब आगे 

अब तक IPL इतिहास में RCB और PBKS के बीच 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 18 मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 बार बाज़ी मारी है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमों के टॉप स्कोरर और बॉलिंग परफॉर्मर

पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में कुल 257 रन जोड़े हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन रहा है। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी की कमान पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों में रही है। उन्होंने 7 मैचों में 249 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोश हेजलवुड सबसे प्रभावशाली रहे हैं, जिन्होंने 7 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं।

पिच रिपोर्ट

Advertisment

मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर अब तक IPL के 8 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 5 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम और 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यहां का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर 219/6 रहा है, जो पंजाब ने इसी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल, स्वप्निल सिंह।

मुम्‍बई और चेन्‍नई के लिए करो या मरो मुकाबला 

Advertisment

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुम्‍बई इंडियंस का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच मुम्‍बई के वानखेडे स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में CSK ने MI को 5 विकेट से हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज हारी तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। टीम 7 में से केवल 2 मैच ही जीत सकी है। वहीं, 5 मुकाबलों मे उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की हार हुई तो उनकी भी राह कठिन होगी। मुंबई 7 में से 3 मैच जीती है और 4 में उसे हार मिली है।

CSK vs MI

हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL में अब तक कुल 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से मुंबई ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई को 19 मैचों में सफलता मिली है। इस आंकड़े से साफ है कि मुंबई का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले थोड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमें लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी हैं, जिनके नाम 5-5 खिताब दर्ज हैं। हालांकि, मुंबई के होम ग्राउंड पर चेन्नई का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां दोनों टीमें अब तक 12 बार भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई ने 7 और चेन्नई ने 5 मुकाबले जीते हैं।

दोनों टीमों के टॉप स्कोरर और गेंदबाज

Advertisment

मुंबई इंडियंस की ओर से इस सीजन सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 265 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं, जिनके बल्ले से 7 मुकाबलों में 231 रन निकले हैं। गेंदबाज़ी की बात करें तो टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या अब तक 6 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं और सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में कुल 186 रन बनाए हैं। सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाज़ी में नूर अहमद ने सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है। उन्होंने 7 मैचों में कुल 12 विकेट झटके हैं और फिलहाल टीम के टॉप विकेट-टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 119 मैच खेले गए हैं। 55 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 64 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/1 है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2015 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

पॉसिबल प्लेइंग-12

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे।

rcb mi csk IPL
Advertisment
Advertisment