/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/sUN0fkf6POcmICCYRulK.jpeg)
नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क।IPL 2025 का फाइनल मुकाबला... खेल और टुर्नामेंट की अंतिम 5 गेंदें, पंजाब हार की कगार पर, स्टैंड से सिर्फ एक आवाज.... RCB…RCB । वहीं मैदान में किंग कोहली... आंखों में आंसू , सुबकते हुए मैदान पर फिल्डिंग करने के लिए इधर उधर भागते। आखिरकार पिछले 17 सालों का टीम और इस दिग्गज खिलाड़ी का आईपीएल की इस ट्राफी को चूमने का ख्वाब जो पूरा होने जा रहा था । फिर क्या था आखिरकार वो पल आ गई , जब आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया । इसके साथ ही किंग कोहली ने अपनी विनिंग कैप में आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम का खिलाड़ी बनने का तमगा भी पा लिया।
The Moment RCB won the trophy 🙌
— Indian Cricket Team (@incricketteam) June 3, 2025
Virat Kohli was in full of tears 🥹♥️
Congratulations RCB
Congratulations Trophy
It is #EeSalaCupNamde 🏆#RCBvsPBKS | #IPLFinal | #ViratKohlipic.twitter.com/Y6LRzQB2Yi
जीत के बाद बोले - विराट
जीत के बाद विराट कोहली बोले – यह जीत हमारे समर्थकों के लिए है । इस पल का इंतजार हम पिछले 18 सालों से कर रहे थे । मैं अपनी जवानी अपना शिखर और अपना अनुभव सब इस टीम को दिया और यह सिर्फ हमारी नहीं हमारे सभी समर्थकों की जीत है । मैं हमेंशा इस टीम के साथ खड़ा रहा और यह टीम मेरे साथ । विश्व क्रिकेट में आईपीएल का एक अलग स्थान है , मैं इस खिताब को जीतने से रह गया था और अब यह सपना पूरा हो गया है । मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझ इस स्तर के टैलेंट से नवाजा और आखिरकार मुझे जीत भी दिलाई । मैं टीम के हर उस सदस्य का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो लंबे समय से मुझ से जुड़े रहे , टीम के साथ जुड़े रहे और उन्होंने इस टीम को बनाए रखने के लिए बहुत कुछ दिया।
The Moment RCB won the trophy 🙌
— Indian Cricket Team (@incricketteam) June 3, 2025
Virat Kohli was in full of tears 🥹♥️
Congratulations RCB
Congratulations Trophy
It is #EeSalaCupNamde 🏆#RCBvsPBKS | #IPLFinal | #ViratKohlipic.twitter.com/Y6LRzQB2Yi
आज सुकून की नींद आएगी
जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि आज की रात सुकून की नींद आएगी । पिछले 18 सालों से हम इस जीत का इंतजार कर रहे थे । हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का शिखर बताते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही वह जगह है , जहां आप अच्छा खेलते हैं वो विश्व क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमी आपको सिर आंखों पर बैठाते हैं।
ipl new season | ipl news | IPL Final 2025