/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/AbeY7kTKoxvWKM7pp93j.jpg)
शॉच लगाते दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल।
IPL 2025: कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को छह विकेट से हरा दिया । पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया । जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की । राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिये ।
गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली टीम की यह लगातार चौथी जीत है जबकि आरसीबी को पांच मैचों में दूसरी बार मुंह की खानी पड़ी है।
विकेट के पीछे 20 ओवर रहने से बल्लेबाजी में मदद मिली : केएल राहुल
यल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने कहा कि विकेट पेचीदा था लेकिन 20 ओवर विकेटकीपिंग करने से उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिली । जीत के लिये 164 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को जीत तक पहुंचाया ।
खराबी शुरुआत से उबरी दिल्ली
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब हुई। उन्होंने महज 58 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 93 रन बनाकर नाबाद रहे।
उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। वहीं, स्टब्स ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से 38* रन बनाए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
स्पिनर कुलदीप यादव और विपराज निगम के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया ।
बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर और लेग स्पिनर विपराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो दो विकेट लिये । इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/2rHpFmN2WHuNW2UYXrMu.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच का स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसी का पाटीदार बो दयाल 2 जैक फ्रेसर मैकगुर्क का शर्मा बो कुमार 7 अभिषेक पोरेल का शर्मा बो कुमार 7 केएल राहुल नाबाद 93 अक्षर पटेल का डेविड बो सुयश 15 ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद 38 अतिरिक्त : सात रन योग : 17.5 ओवर में चार विकेट पर 169 रन विकेट पतन : 1-9 , 2-10 , 3-30 , 4-58
गेंदबाजी : भुवनेश्वर 4 0 26 2 दयाल 3.5 0 45 1 हेजलवुड 3 0 40 0 सुयश 4 0 25 1 कृणाल 2 0 19 0 लिविंगस्टोन 1 0 14 0