/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/IRwLic5470AzTlSPHc8t.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(rcb) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली(virat kohli) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 14 रन बनाते ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3500 रन पूरे किए। वह एक वेन्यू पर 3500 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। IPL
एक ही वेन्यू पर 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20 में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम हैं, जिन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 3373 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स विंस हैं, जिनके नाम द रोज बाउल, साउथेम्प्टन में 3253 रन दर्ज हैं। चौथे स्थान पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में 3241 रन बनाए हैं। इस सूची में पांचवें पायदान पर तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 3238 रन बनाए हैं।
- विराट कोहली: 3500* (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
- मुश्फिकुर रहीम: 3373 (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम)
- जेम्स विंस: 3253 (द रोज बाउल, साउथेम्प्टन)
- एलेक्स हेल्स: 3241 (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
- तमीम इकबाल: 3238 (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम)
विराट ने टी20 में लगाए 111 अर्धशतक, क्रिस गेल को पीछे छोड़ा
विराट ने इस मैच में आईपीएल का 68वा अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 111 अर्धशतक पूरे किए। विराट कोहली ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल 110 पचास से ज्यादा स्कोर बनाकर टी20 इतिहास में तीसरे स्थान पर है। इस सूची में पहले स्थान पर हैं डेविड वार्नर। डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सबसे ऊपर हैं। वार्नर ने ऐसा 117 बार किया है। बाबर आजम को टी20 क्रिकेट में निरंतरता के मॉडल के रूप में जाना जाता है। दाएं हाथ के इस शानदार खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर में 90 अर्द्धशतक और 11 शतकों सहित 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, और कुल 101 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। 8 शतकों सहित 50 से अधिक के 95 स्कोर के साथ, बटलर आधुनिक समय के क्रिकेट में सबसे दुर्जेय और विश्वसनीय टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं।