Advertisment

कब‍ और कहां होगा DC vs PBKS का अधूरा मैच ? पढ़िए पूरी खबर

फैंस के मन में ये सवाल तैर रहा कि धर्मशाला में रद्द हुआ मैच कब होगा, कहां होगा, क्‍या यह मैच वहीं से शुरु होगा जहां ये रुक गया था ? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आज हम अपनी खबर के माध्‍यम से देंगे। 

author-image
Suraj Kumar
DC vs PBKS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।कुछ देर के विराम के बाद आईपीएल का रोमांच फिर से मैदान पर लौटने वाला है। बीसीसीआई ने नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। 17 मई को टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। अब फैंस के मन में ये सवाल तैर रहा कि धर्मशाला में रद्द हुआ मैच कब होगा, कहां होगा, क्‍या यह मैच वहीं से शुरु होगा जहां ये रुक गया था ? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आज हम अपनी खबर के माध्‍यम से देंगे। 

24 मई को जयपुर में होगा दिल्‍ली और पंजाब का मैच 

बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले को 24 मई के लिए रिशेड्यूल कर दिया है। यह मैच अब जयपुर में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मुकाबला नए सिरे से शुरू होगा। यानी पिछली बार का स्कोर या स्थिति अब मान्य नहीं होगी, और दोनों टीमें 0-0 से शुरुआत करेंगी।

पिछली बार धर्मशाला में खेलते समय पंजाब किंग्स मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अब वह बढ़त काम नहीं आएगी। यह फैसला पंजाब के लिए निश्चित रूप से निराशाजनक हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई के नए कार्यक्रम के अनुसार, मैच पूरी तरह से ताजा शुरुआत के साथ खेला जाएगा।

8 मई को भारत और पाक तनाव के बाद रद्द हो गया था मैच 

आपको बता दें कि पंजाब और दिल्‍ली का मैच भारत-पाक तनाव के बाद बीच में ही रद्द कर दिया था। पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 122 रन बना लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच को देखने के लिए फैंस को अब जयपुर की यात्रा करनी पड़ेगी। देखना दिलचस्प होगा कि मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है। 

Advertisment

अगर पोइंट टेबल की बात करें तो पंजाब की टीम तीसरे स्‍थान पर है। उरके 15 अंक हैं। वहीं दिल्ली पांचवे नम्‍बर पर है। 

IPL | IPL 2025

IPL 2025 IPL
Advertisment
Advertisment