Advertisment

NRHM scam: ED ने Jharkhand घोटाले के Kingpin प्रमोद को गिरफ्तार किया, कोर्ट से तीन दिन की रिमांड

ED की टीम ने प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर रांची स्थित  पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। एजेंसी ने घोटाले के किंगपिन ने पूछताछ के लिए कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Pramod Kumar

Pramod Kumar Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, आईएएनएस।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) में करीब 13 साल पहले हुए घोटाले के किंगपिन धनबाद निवासी प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम ने प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर रांची स्थित  पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। एजेंसी ने घोटाले के किंगपिन ने पूछताछ के लिए कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी। अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद तीन दिनों का रिमांड मंजूर किया है। 

Bihar में NIA की बड़ी कार्रवाई: आतंकी कनेक्शन की जांच, Bhagalpur-Bhojpur में छापेमारी से हड़कंप

12 समन के बाद भी नहीं पेश हुआ था प्रमोद

प्रमोद कुमार सिंह को ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस की ओर से अब तक 12 समन भेजे गए थे, लेकिन वह किसी समन पर उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद एजेंसी ने उसे धनबाद से गिरफ्तार किया। इसके पहले सितंबर, 2024 में ईडी ने प्रमोद और उसके परिवार की 1.63 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। 

अकाउंट मैनेजर था घोटाले का किंगपिन

प्रमोद पहले एनआरएचएम में कांट्रैक्ट के आधार पर अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करता था। अब उसका कोयले का बड़ा कारोबार है। झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में PHC (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) के लिए वर्ष 2011-12 में आवंटित छह करोड़ 97 लाख, 43 हजार रुपये से अधिक की राशि के गबन का मामला पकड़ में आने के बाद 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इनमें प्रमोद प्रमुख अभियुक्त था। 

अपने खाते में मंगा लिया था सरकारी पैसा

Advertisment

आरोप है कि उसने पीएचसी के लिए आवंटित राशि अपने खाते में मंगवाकर खर्च की। उसके खातों में PHC के 10 अकाउंट की राशि ट्रांसफर की गई थी। उसकी पत्नी प्रिया सिंह के अकाउंट में भी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था। वर्ष 2023 में ED ने इस मामले में जांच शुरू की। 

पिछले साल हुई थी प्रमोद के ठिकानों पर रेड

2024 के जुलाई और अगस्त महीने में प्रमोद और इस घोटाले के अन्य आरोपियों के ठिकाने पर एजेंसी ने रेड डाली थी। इस दौरान कई दस्तावेज और नगद 2 लाख 17 हजार रुपये बरामद किए गए थे। ईडी की जांच में यह सामने आया कि प्रमोद कुमार सिंह व एक अन्य कर्मी शशिभूषण प्रसाद (अब दिवंगत) ने पद का दुरुपयोग कर एनआरएचएम निधि के 9.39 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की। 

Advertisment
Advertisment