/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/airport-authority-of-india-2025-07-30-17-07-29.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। AAI Senior Assistant Recruitment 2025: एयरपोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरु होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 है।
AAI Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स
अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए ये वैकेंसी किस विभाग में और किस लेवल पर निकली हैं।
पद का नाम | वैकेंसी |
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) NE-6 | 21 |
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) NE-6 | 10 |
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) NE-06 | 01 |
इतनी चाहिए योग्यता
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए अलग-अलग विभागों में अलग-अलग योग्यता तय की गई है। सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) पद के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन या रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव जरूरी है। वहीं, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए बी.कॉम में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर की जानकारी और 2 साल का अनुभव अनिवार्य है। सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) पद के लिए उम्मीदवार के पास हिंदी में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए और इंग्लिश एक विषय के रूप में शामिल होना चाहिए। इसके अलावा यदि उम्मीदवार के पास इंग्लिश में मास्टर्स है, तो हिंदी विषय होना जरूरी है। इस पद के लिए भी कंप्यूटर की जानकारी और दो साल का अनुभव जरूरी है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Airport Jobs 2025: सैलरी, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC आदि) को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। वेतन की बात करें तो इन पदों पर सैलरी 36,000 रुपये से शुरू होकर 1,10,000 रुपये प्रतिमाह तक जा सकती है, यानी उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये से अधिक वेतन मिलने की संभावना है। चयन प्रक्रिया के तहत पहले लिखित परीक्षा होगी। चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके दौरान उन्हें 25,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला, एससी, एसटी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।