Advertisment

Government Job:पुलिस के 1000+ पदों पर होगी भर्ती, जानें, क्‍या है योग्‍यता?

राजस्थान में पुलिस के 1015 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसमें सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इस पोस्‍ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्‍त से शुरु होंंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 सितम्‍बर है। 

author-image
Suraj Kumar
sarkari naukari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। राजस्‍थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्‍थान लोग सेवा आयोग ने विभिन्‍न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्‍यम से पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सहित 1015 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्‍ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्‍त से शुरु होंंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 सितम्‍बर है। 

आवेदन शुल्क कितना होगा?

इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, सहरिया, दिव्यांग और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1015 पद भरे जाएंगे, जिनमें:

सब-इंस्पेक्टर (एपी): 896 पद

सब-इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया: 4 पद

अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के लिए उप-निरीक्षक (एपी): 25 पद

सब-इंस्पेक्टर (आईबी): 26 पद

प्लाटून कमांडर (आरएसी): 64 पद

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्‍यता 

इन पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्‍मीदवार पर न्‍यनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल होनी चाहिए। ओबीसी कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, एससी और एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। अगर आप इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें 4200 रुपये का ग्रेड पे शामिल है। 

सेलेक्शन प्रक्रिया कैसे होगी?

सेलेक्शन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) लिया जाएगा। यदि आप PET पास कर लेते हैं, तो इंटरव्यू का आयोजन होगा। अंत में, इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर "Apply" ऑप्शन पर क्लिक करें।

सभी आवश्यक विवरण भरें।

दस्तावेज़ अपलोड करें।

अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

Advertisment
Advertisment