/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/aiims-patna-2025-07-13-15-52-43.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के 152 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है, जबकि लिखित परीक्षा 14 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक होगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MD, MS, DNB या DM की डिग्री होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है — SC/ST वर्ग को 5 वर्ष, OBC वर्ग को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1500 है, जबकि SC/ST वर्ग को ₹1200 का शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) होंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50%, OBC/EWS को 45% और SC/ST को 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले www.aiimspatna.edu.in पर जाएं। होमपेज पर “Recruitment” या “Jobs” सेक्शन पर क्लिक करें और सीनियर रेजिडेंट के नोटिफिकेशन को खोलें। फिर “Apply Online” पर क्लिक करें। नए यूजर पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें। मांगी गई जानकारी जैसे नाम, योग्यता, अनुभव आदि भरें और दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट जरूर लें।