Advertisment

Govt.Job 2025: आयुष मंत्रालय में 350+ पदों पर निकली भर्ती, एक लाख रुपये तक मिलेगा वेतन

आयुष मंत्रालय के CCRAS ने 350+ पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें रिसर्च ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ट्रांसलेटर जैसे पद शामिल हैं। वेतन 20,200 से 1,12,400 रुपये तक होगा।

author-image
Suraj Kumar
ayush mantralay
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। Ministry of Ayush CCRAS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने A,B और  C ग्रुप के विभिन्‍न पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें रिसर्च ऑफिसर, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अभ्‍यार्थी 31 अगस्‍त आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में करेक्‍शन कराने की अंतिम तारीख 5 सितंबर है।  

CCRAS Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्‍स 

सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS), जो आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है, में आपको शानदार करियर अवसर मिल सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। किस पद पर कितनी भर्तियां होंगी, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई टेबल में उपलब्ध है।

पद का नामवैकेंसी
रिसर्च ऑफिसर (पैथोलॉजी) ग्रुप A01
रिसर्च ऑफिसर (आयुर्वेद ग्रुप A)15
असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर फार्माकोलॉजी (ग्रुप B)04
स्टाफ नर्स ग्रुप B14
असिस्टेंट ग्रुप B13
ट्रांसलेटर हिंदी असिस्टेंट (ग्रुप B)02
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ग्रुप B15
रिसर्च असिस्टेंट केमिस्ट्री ग्रुप C05
रिसर्च असिस्टेंट (बॉटनी) ग्रुप C05
रिसर्च असिस्टेंट फार्माकोलॉजी ग्रुप C01
रिसर्च असिस्टेंट आग्रेनिक ग्रुप C01
रिसर्च असिस्टेंट गार्डन ग्रुप C01
स्टेनोग्राफर ग्रेड- I सीनियर स्टेनोग्राफर ग्रुप C10
स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट ग्रुप C02
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) ग्रुप C39
स्टेनोग्राफर ग्रेड II (स्टेनोग्राफर जूनियर) ग्रुप C14
लोअर डिवीजन क्लर्क LDC (ग्रुप C)12
ऑफसेट मशीन ऑपरेटर (ग्रुप C)01
लाइब्रेरी क्लर्क ग्रुप C01
जूनियर मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ग्रुप C01
लोबोरेट्री अटेंडेंट09
सिक्योरिटी इन चार्ज ग्रुप C05
ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड ग्रुप C05
मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप C107
मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप C72
कुल389

भर्ती के लिए योग्‍यता 

इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। जैसे कि रिसर्च ऑफिसर (आयुर्वेद) के लिए आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा, ट्रांसलेटर (हिंदी असिस्टेंट) के लिए हिंदी और इंग्लिश में से किसी एक में मास्टर्स डिग्री (दूसरी भाषा विषय/माध्यम होनी चाहिए)। वहीं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री, रिसर्च असिस्टेंट (केमिस्ट्री) के लिए केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन, रिसर्च असिस्टेंट (फार्मेसी) के लिए एम.फार्मा और अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) के लिए स्नातक डिग्री आवश्यक है।

MTS, Translator, Clerk: आयु सीमा और आवेदन शुल्‍क 

Advertisment

इस भर्ती में शामिल विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वेतन भी पोस्ट वाइज तय किया गया है, जो 20,200 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है, साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट जैसे चरण शामिल होंगे। आवेदन शुल्क भी ग्रुप के आधार पर अलग-अलग है। ग्रुप A पदों के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये और ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीएच/महिला अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। 


आवेदन कैसे करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ccras.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर आपको भर्ती से जुड़ा डिटेल नोटिफिकेशन और "Apply Now" का लिंक दिखाई देगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले New User सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट करें, जिससे आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।

इसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। सभी आवश्यक जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें और दस्तावेज निर्धारित साइज में अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका फाइनल प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Advertisment

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर CCRAS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Advertisment
Advertisment