/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/ibps-clerk-exam-2025-08-01-16-59-14.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने बैंक में क्लर्क पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर पेश किया है। IBPS Clerk Recruitment 2025 के तहत कुल 10,277 क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 175 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा (Mains) का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे। इनमें अंग्रेजी, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। सबसे पहले उम्मीदवार को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर दिए गए “IBPS Clerk Apply” लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।