Advertisment

IIT Bombay Recruitment 2025: स्टूडेंट काउंसलर पद पर निकली भर्ती, 1.77 लाख तक मिलेगा वेतनमान

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने स्टूडेंट काउंसलर पद पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थियों के पास साइकोलॉजी/क्लीनिकल साइकोलॉजी/सोशल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री (55% अंक) और 6 साल का अनुभव होना चाहिए।

author-image
Suraj Kumar
IIT bombay
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे में स्टूडेंट काउंसलर के पद पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून 2025 तय की गई है। इसके बाद फॉर्म भरने का लिंक बंद कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए IIT बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट www.iitb.ac.in पर विजिट करें।

क्या है योग्यता?

स्टूडेंट काउंसलर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइकोलॉजी, क्लीनिकल साइकोलॉजी या सोशल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री (55% अंक या समकक्ष ग्रेड) होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में पीएचडी कर रखी है, उनके लिए पीएचडी की अवधि में से 3 साल तक का अनुभव माना जाएगा।

उम्र सीमा और सैलरी

इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 (₹56,100 से ₹1,77,500 प्रति माह) के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें ग्रॉस पे, डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलेंगे, जिससे उनकी कुल सैलरी और अधिक हो सकती है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे इंटरव्यू या अन्य प्रक्रियाओं में शामिल किया जा सकता है। इस फॉर्म को भरने का आवेदन शुल्‍क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस 250 रुपये और SC/ST/PWD/महिला वर्ग को कोई शुल्‍क नहीं देना होगा। 

भर्ती का प्रकार

Advertisment

यह भर्ती स्थायी (Permanent) है। अधिक जानकारी और आवेदन से संबंधित सभी अपडेट के लिए अभ्यर्थी आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Advertisment
Advertisment