Advertisment

Indian Air Force Vacancy : एनसीसी कैंडिडेट के लिए इंडियन एयर फोर्स में निकली भर्ती, जल्‍द करें अप्लाई

भारतीय वायुसेना ने AFCAT 02/2025 बैच के लिए फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) और NCC स्पेशल एंट्री के तहत भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 2 जून से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 1 जुलाई 2025 है।

author-image
Suraj Kumar
air force vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारतीय वायुसेना ने 2025 के लिए एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2025 के तहत फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) और एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में एनसीसी कैडेट्स के लिए भी एक खास अवसर दिया गया है। यदि आपने NCC एयर विंग सीनियर डिवीजन का 'C' सर्टिफिकेट प्राप्त किया है और बाकी जरूरी योग्यता पूरी करते हैं, तो आप फ्लाइंग ब्रांच में सीधी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण और योग्यता

इस भर्ती में कुल तीन तरह की एंट्री शामिल हैं:

  • फ्लाइंग ब्रांच (AFCAT और NCC Special Entry) – उम्मीदवार के पास 10+2 में फिजिक्स और मैथ्स के साथ ग्रेजुएशन या B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल – इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री और 12वीं में फिजिक्स व मैथ्स में कम से कम 60% अंक होना चाहिए।
  • ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल – किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्र सीमा 20 से 24 वर्ष तय की गई है।

ग्राउंड ड्यूटी पदों के लिए 20 से 26 वर्ष की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Advertisment

आवेदन शुल्क- एफकैट एंट्री में फॉर्म भरने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए कोई फीस नहीं है। भारतीय वायुसेना की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप एफकैट सीडैक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन एयरफोर्स में निकली ग्रुप सी भर्ती का फॉर्म भी भर सकते हैं

Advertisment
Advertisment