Advertisment

Indian Bank Recruitment 2025: इंडियन बैंक में 1500 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्‍स

इंडियन बैंक ने 1500 से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। स्नातक उम्मीदवार 18 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क भुगतान दोनों की अंतिम तिथि 7 अगस्त है।

author-image
Suraj Kumar
bank recruitment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।बैंक में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंडियन बैंक ने 1500 से अधिक पदों पर नई भर्तियां निकाली हैं। यह नई वैकेंसी अप्रेंटिस पोस्ट के लिए हैं। ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए 18 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त है। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जाएगा। बैंक अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों द्वारा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianbank.in और NATS पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। एप्लीकेशन अप्लाई लिंक एक्टिव हो चुका है।

वैकेंसी डिटेल- 

इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती देश की नौ ब्रांचों के लिए घोषित है। आप जिस भी राज्य में रहते हैं, उसी के मुताबिक वैकेंसी को देखते हुए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। 

आंध्र प्रदेश82
अरुणाचल प्रदेश1
असम29
बिहार76
चंडीगढ़2
छत्तीसगढ़17
गोवा2
गुजरात35
हरियाणा37
हिमाचल प्रदेश6
जम्मू और कश्मीर3
झारखंड42
कर्नाटक42
केरल44
मध्य प्रदेश59
महाराष्ट्र68
मणिपुर2
मेघालय1
नागालैंड2
दिल्ली (एनसीटी)38
ओडिशा50
पुडुचेरी9
पंजाब54
राजस्थान37
तमिलनाडु277
तेलंगाना42
त्रिपुरा1
उत्तर प्रदेश277
उत्तराखंड13
पश्चिम बंगाल152
कुल1500
Advertisment

Govt Bank Apprentice Eligibility: बैंक अप्रेंटिस फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। यदि आप किसी भी विषय से ग्रेजुएट हैं, या इसके समकक्ष योग्यता रखते हैं तो इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा और वेतन 

Graduate Bank Apprentice भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इस अप्रेंटिसशिप के तहत मेट्रो और शहरी शाखाओं में काम करने वाले अभ्यर्थियों को ₹15,000 प्रति माह और ग्रामीण या अर्ध-शहरी शाखाओं में कार्यरत उम्मीदवारों को ₹12,000 प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

Advertisment

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्‍क 

ट्रेनिंग की कुल अवधि 12 महीने की होगी। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट के साथ-साथ स्थानीय भाषा में दक्षता की परीक्षा भी शामिल है। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹800 तथा SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए ₹175 निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी nats.education.gov.in पोर्टल पर जाकर बैंक का चयन कर सकते हैं और अपनी शैक्षणिक व व्यक्तिगत जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं। इस अप्रेंटिसशिप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करने की सलाह दी जाती है।

Advertisment
Advertisment