Advertisment

LIC Vacancy 2025: LIC में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू

LIC ने AAO (जनरलिस्ट व स्पेशलिस्ट) और AE पदों पर 800 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 8 सितंबर 2025 है।

author-image
Suraj Kumar
LIC vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट, AAO स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 800 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त 2025 से लेकर 8 सितंबर 2025 तक LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree), B.E./B.Tech. या लॉ (LLB) की डिग्री होना जरूरी है। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता में थोड़ी भिन्नता हो सकती है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 8 सितंबर 2025 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

LIC की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। SC/ST और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को 85 रुपये + GST + ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। वहीं, सामान्य, ओबीसी और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 700 रुपये + GST + ट्रांजेक्शन चार्ज शुल्क जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया

LIC में ऑफिसर की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों में परीक्षा पास करनी होगी। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जो 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद मेन्स परीक्षा 8 नवंबर 2025 को होगी। अंतिम चरण में इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रीलिम्स के अंक केवल क्वालिफाइंग होंगे और अंतिम मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे। फाइनल चयन मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Advertisment

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता, पदों का विवरण और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Advertisment
Advertisment