Advertisment

MP Sarkari Naukri 2025: बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी

MP ट्रांसको ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लॉ ऑफिसर और लाइन अटेंडेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 4 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त 2025 तक होंगे।

author-image
Suraj Kumar
Mp government jobs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPPTCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, लाइन अटेंडेंट, सब स्टेशन अटेंडेंट और सर्वेयर अटेंडेंट सहित कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह कंपनी राज्य की बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने वाली सरकारी संस्था है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 4 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकेंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन mptransco.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

Advertisment

योग्‍यता 

भर्ती में शामिल पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं। असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में BE या B.Tech डिग्री होनी चाहिए। लॉ ऑफिसर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट की डिग्री जरूरी है। वहीं लाइन अटेंडेंट, सर्वेयर अटेंडेंट और सब स्टेशन अटेंडेंट पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा 

Advertisment

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 40 वर्ष और महिलाओं के लिए 45 वर्ष तय की गई है। वहीं SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

वेतन

वेतन की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार ₹19,500 से ₹1,77,500 प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1200 और SC/ST/OBC (NCL)/EWS/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा।

Advertisment

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता व दस्तावेजों की जांच करके ही फॉर्म भरें। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है जो बिजली विभाग या तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment