Advertisment

MP में टीचर के पदों पर निकली बम्‍पर भर्ती, TET क्‍वालीफाई कर सकते हैं आवेदन

मध्यप्रदेश में 10,150 प्राइमरी शिक्षक पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2025 है। उम्मीदवारों के पास TET, D.El.Ed और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

author-image
Suraj Kumar
MP teacher vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। मध्‍यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने वर्ग तीन के 10150 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्‍त 2025 है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

क्‍या है योग्‍यता ? 

प्राइमरी टीचर के इन पदों पर आवेदन करने  के लिए उम्‍मीदवार के पास TET परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से D.EL.ED की डिग्री और ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन करने वाले सामान्य पुरुष की उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, सामान्य महिला की उम्र 21 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए। दिव्यांग कैंडिडेट्स (PWD) के लिए उम्र सीमा 21 साल से लेकर 45 साल तक है। प्राइमरी टीचर का चयन TET एग्जाम की मेरिट लिस्ट और रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। 

इतनी मिलेगी सैलरी 

Advertisment

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 तथा समय-समय पर किए गए संशोधनों और अधिसूचना दिनांक 24.12.2019 के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक को न्यूनतम वेतन 25,300 रुपये के साथ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रोबेशन अवधि के दौरान भर्ती नियम 2018 के उपनियम 13 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। टीचर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटगरी के उम्‍मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, SC/ST के आवेदकों को 250 रुपये देने होंगे। 

आवेदन कैसे करें: स्टेप-बाय-स्टेप आसान गाइड

सबसे पहले उम्मीदवार esb.mponline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Advertisment

होमपेज पर मौजूद "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।

अब आपको "New Registration" का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें।

Advertisment

सभी विवरण जांचने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Advertisment
Advertisment