/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/nabard-2025-08-25-17-48-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने विशेषज्ञ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास 31 अगस्त 2025 तक आवेदन करने का मौका है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और उसके बाद एप्लिकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है।
कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नाबार्ड में लीगल ऑफिसर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और रिमोट सेंसिंग व जीआईएस एनालिस्ट जैसे विशेषज्ञ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे और इन्हें ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों के लिए जरूरी माना गया है।
NABARD Bharti 2025: पोस्टवाइज वैकेंसी
पद का नाम | वैकेंसी | सैलरी पैकेज (सालाना) |
लीगल ऑफिसर | 01 | 24-30 लाख तक रुपये |
रीमोट सेंसिंग एंड जीआईएस एनालिस्ट | 03 | 12-19.20 लाख तक रुपये |
सॉफ्टवेयर डेवलपर | 01 | 12-24 लाख |
कुल | 05 | ---- |
योग्यता क्या होनी चाहिए
लीगल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार का बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी में B.Tech/B.E की डिग्री, न्यूनतम 60% अंकों के साथ जरूरी है।
रिमोट सेंसिंग और GIS एनालिस्ट के लिए B.Tech/B.E या M.Sc/M.Tech/ME (Geoinformatics, Geomatics आदि) में 55-60% अंक और कम से कम 2 साल का अनुभव जरूरी है।
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
पदों के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तय की गई है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 850 रुपये तय किया गया है। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- नाबार्ड की वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं।
- ‘Careers Notices’ सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती का लिंक खोलें।
- “Apply Now” पर क्लिक करें और सभी आवश्यक डिटेल्स भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और हाथ से लिखा गया डिक्लेरेशन अपलोड करें।
- फॉर्म का प्रीव्यू देखकर फीस जमा करें और अंत में प्रिंट आउट ले लें।
jobs | Government Jobs India | Government Jobs for Youth | government jobs 2025