Advertisment

PM Internship Scheme : दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, इन कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस पर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
PM Internship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत  उम्‍मीदवारों को देश की टॉप कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन की अंतिम तारीख और आयु सीमा

इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवार की आयु 21 से 24 के बीच होनी चाहिए। 

यह भी देखें : UPPSC Vacancy 2025: यूपीपीएससी ने जारी किया नॉटिफिकेशन, उम्‍मीदवार हो सकते हैं निराश

इनको मिलेगा मौका 

इस स्‍कीम तहत 1 लाख उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, फार्मा, एविएशन, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, FMCG, पेट्रोलियम, जेम्स एंड जूलरी और हाउसिंग जैसे उद्योगों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर से युवा अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं और भविष्य में बेहतर करियर की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

ये चाहिए योग्‍यता 

Advertisment
  • उम्‍मीदवारों की आयु 21 से 24 साल तक होनी चाहिए। 
  • परिवार की आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • ऑनलाइन या डिस्‍टेंस से पढाई करने वाले युवा इस पर आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर परिवार में कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में है तो वह आवेदन नहीं कर पाएगा।
  • IIT, IIM, IISER, NID जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ग्रेजुएशन करने वाले युवा आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।

इतना मिलेगा स्‍टाइपेंड 

इस योजना तहत हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इस राशि का 4500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 500 रुपये CSR फंड से प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, एकमुश्त 6000 रुपये भी प्रदान किए जाएंगे। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर 'रजिस्ट्रेशन लिंक' पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को चेक करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Advertisment
Advertisment