Advertisment

राजस्‍थान में टीचर के 6500 पदों पर निकली भर्ती, जानिए पात्रता, फीस सहित अन्‍य डिटेल

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर 2025 तक चलेगी। संबंधित विषय में स्नातक और बी.एड. आवश्यक हैं।

author-image
Suraj Kumar
RPSC
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।राजस्‍थान में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC)ने सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसके अनुसार टीचर के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्‍त से शुरु हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इन विषयों के लिए होगी भर्ती 

राजस्‍थान में टीचर की भर्ती इन 10 विषयों के लिए होगी। 

हिंदी: 1052 पद
अंग्रेजी: 1305 पद
संस्कृत: 940 पद
गणित: 1385 पद
विज्ञान: 1355 पद
सामाजिक विज्ञान: 401 पद
उर्दू: 48 पद
पंजाबी: 11 पद
सिंधी: 2 पद
गुजराती: 1 पद

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) एवं बी.Ed. पास होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 के आधार पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर "Apply Online" लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगइन कर Citizen App (G2C) सेक्शन में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करके भी आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। OTR पूरा होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

Advertisment

इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा।

अगर आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों के भीतर उसमें सुधार कर सकते हैं। सुधार की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवश्य अध्ययन करें।

sarkari naukri | jobs | Government Jobs India

jobs Government Jobs India sarkari naukri
Advertisment
Advertisment