/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/B4fulQFRI7dw2h1pVBor.jpg)
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत 900 से अधिक पद भरे जाएंगे। स भर्ती के अंतर्गत राज्य की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी कार्य में तकनीकी सहयोग के लिए योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून 2025 निर्धारित की गई है।
विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के लिए एवं योजनाओं के प्रभावी प्रबंधन हेतु तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर संविदा आधारिक 942 पदों पर नियोजन निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थी दिनांक 26/05/2025 से 25/06/2025 तक दिए गए वेबसाइट https://t.co/wWTnFB979V पर फॉर्म समर्पित कर… pic.twitter.com/HS9vW2cxde
— Panchayati Raj Department, GoB (@PRD_Bihar) May 20, 2025
टेक्निकल असिस्टेंट के लिए क्या है योग्यता ?
टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इस भर्ती प्रक्रिया में कार्यानुभव की आवश्यकता नहीं है, यानी फ्रेशर अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। खास बात यह है कि कुल रिक्तियों में से 40% सीटें बिहार राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इतना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह संविदा के आधार पर की जा रही है। आपको बता दें कि यह भर्ती पंचायती राज विभाग में हो रही है। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना जल्द ही विभाग द्वारा जारी की जाएगी।