Advertisment

SBI Clerk Vacancy 2025: भारतीय स्‍टेट बैंक में निकली स्‍टेट वाइज बम्‍पर भर्ती, जल्‍द करें अप्‍लाई

एसबीआई ने क्लर्क के 6589 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें 1409 बैकलॉग वैकेंसी शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 26 अगस्त है। उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए, आयु सीमा 20-28 वर्ष है

author-image
Suraj Kumar
sbi clerk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार तारीख 26 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए किसी पूर्व अनुभव की आवश्यकता नहीं है, यानी फ्रेश ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

SBI Clerk 2025 State wise Vacancy 2025 List: कहां निकली कितनी भर्ती?

राज्य/UTएसबीआई क्लर्क वैकेंसी
गुजरात220
आंध्र प्रदेश310
कर्नाटक270
मध्य प्रदेश100
छत्तीगढ़220
ओडिशा190
हरियाणा138
जम्मू और कश्मीर29
हिमाचल प्रदेश68
लद्दाख37
पंजाब178
तमिलनाडु380
तेलंगाना250
राजस्थान260
पश्चिम बंगाल270
अंडमान और निकोबार द्वीप30
सिक्किम20
उत्तर प्रदेश514
महाराष्ट्र476
गोवा14
दिल्ली169
उत्तराखंड127
अरुणाचल प्रदेश20
असम145
मणिपुर16
मेघालय32
मिजोरम13
त्रिपुरा22
बिहार260
झारखंड130
केरल247
लक्षद्वीप03
कुल5180

चयन प्रक्रिया 

यह भर्ती नियमित पदों के साथ-साथ 1409 बैकलॉग पदों के लिए भी की जा रही है, जिससे कुल वैकेंसी की संख्या 6589 हो जाती है। एसबीआई क्लर्क की इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेंस और सर्कल की स्थानीय भाषा का टेस्ट पास करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है। इसके अलावा, इस समय आईबीपीएस क्लर्क की 10,000 से अधिक भर्तियों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment