Advertisment

CPCB Recruitment 2025: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में निकली भर्तियां, 1.5 लाख से ऊपर मिलेगी सैलरी

CPCB Recruitment 2025: सरकार ने सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के विभिन्‍न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 7 अप्रैल से आवेदन शुरु हो गए हैं।

author-image
Suraj Kumar
CPCB, Vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

CPCB Recruitment 2025: सरकार ने सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के विभिन्‍न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए आपके  लिए बहुत जरूरी है। इन पदों पर 7 अप्रैल से आवेदन शुरु हो गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल 2025 है। 

Central Pollution Control Board Bharti 2025: वैकेंसी डिटेल्स

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट से लेकर मल्टी टास्किंग स्टाफ तक के पदों के लिए हैं। किस पद के लिए बोर्ड ने कितनी वैकेंसी निकाली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

Vacancy Details, CPCB

CPCB Job Eligibility: ये योग्‍यता होनी चाहिए 

इन  पदों पर आवेदन करने के लिए अलग- अलग योग्‍यता निर्धारित की गई है। इसमें 10वीं /12वीं/इंजीनियर/टेक्नोलॉजी/लॉ/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग/ आदि में बैचलर डिग्री/ मास्टर्स डिग्री आदि की डिग्री धारक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ पदों पर अनुभव और टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेश से भी चेक कर सकते हैं। 

10th, 12th, Graduation Govt Jobs 2025: आयु सीमा 

Advertisment

एज लिमिट: विभिन्‍न पदों के लिए अलग- अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जूनियर टेक्नीशियन, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों के लिए 18-27 वर्ष तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं अन्य पदों के लिए एज लिमिट 30-35 वर्ष तय की गई है। ऊपरी उम्र आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

वेतनमान: चयनित उम्‍मीदवारों को प्रतिमाह 18,000 से 1,77,500 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्‍शन प्रोसीजर: पदों पर चयन होने के लिए उम्‍मीदवार को  लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों से गुजरना होगा। 

Advertisment

आवेदन शुल्‍क: भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए दो घंटे की परीक्षा के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एक घंटे की परीक्षा में 500 रुपये फीस देनी होगी। 

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की इस भर्ती जुड़ी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Advertisment
Advertisment