Advertisment

अपने हैप्पी बर्थडे की खुशी पब्लिक में भी बांट रही है कमिश्नरेट पुलिस

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस जनसमस्याओं का तुरंत समाधान करके कानपुर की पब्लिक को भी अपने हैप्पी बर्थ डे का अहसास करा रही है। पुलिस बुधवार को भी कानून और शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी रही।

author-image
Mukesh Pandit
Bekangunj Police

बेकनगंज थाने पहुंचे लोगोे के साथ पुलिस। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस जनसमस्याओं का तुरंत समाधान करके कानपुर की पब्लिक को भी अपने हैप्पी बर्थ डे का अहसास करा रही है। पुलिस बुधवार को भी कानून और शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी रही। प्रत्येक व्यक्ति को समय से न्याय मिले और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सख्त निर्देश दे रखे हैं। अधिकारियों को अलर्ट करके वे खुद भी पुलिस कमिश्नर लगातार एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। लगातार थाने और चौकियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। 

पुलिस आयुक्त खुद पहुंचे बेकनगंज थाने, सुनीं लोगों की फरियाद 

उ.प्र. सरकार के 08 वर्ष और पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के 04 वर्ष पूरे होने पर सभी थानों पर विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार बुधवार को खुद थाना बेकनगंज पहुंचे तो तमाम फरियादी कक्ष में बैठे नजर आए। पुलिस कमिश्नर ने एक एक कर सभी की फरियाद सुनी। जिन समस्याओं का तुरंत समाधान हो सकता था, उन्हें सीपी ने मौके पर ही निपटा दिया। बाकी समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ भेज दिया कि इनका ज्लद से जल्द समाधान करें। 

समस्या के समाधान में रहें निष्पक्ष, समय का भी रखें ध्यान

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करें। इस दौरान निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखें। समस्या के समाधान के बाबद फरियादी को जरूर बताएं। उसके संतुष्ट न होने पर दुबारा जांच करें। इस दौरान एसीपी अनवरगंज व प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज के साथ ही स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment