Advertisment

Kanpur: इस IPS की बात सुन फरियादी गदगद,  बोले अब जगी न्याय की आस

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में कई ऐसे तेज तर्रार और न्यायप्रिय आईपीएस अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गई है, जिनकी मंशा पीड़ितों को इंसाफ दिलाना और कानून का राज स्थापित करना है।

author-image
YBN News
एडिट
IPS arti kanpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में कई ऐसे तेज तर्रार और न्यायप्रिय आईपीएस अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गई है, जिनकी मंशा पीड़ितों को इंसाफ दिलाना और कानून का राज स्थापित करना है। ऐसी ही आईपीएस अधिकारी हैं डीसीपी वेस्ट आरती सिंह, जिन्होंने बुधवार को शिवराजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनीं और तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। इस पर खुश हुए फरियादी बोले- अब न्याय मिलने की आस जगी है। 

डीसीपी वेस्ट ने एक एक कर सुनीं सभी की समस्या, कहा जल्द होगा समाधान 

डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने पहले शिवराजपुर थाने का निरीक्षण किया। उसके बाद वहाँ मौजूद एक एक व्यक्ति की समस्या सुनी। इनमें से कई ऐसे फरियादी थे जो कई दिनों से थाने के चक्कर काट कर परेशान हो गए थे। ज़ब डीसीपी ने पूछा कि आप कितनी बार थाने आए हो तो पीड़ित बोला, साहब थाने के तो चक्कर काट काट कर थक गए लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। 

Advertisment

थानाध्यक्ष को फटकारा, कहा- तत्काल कार्रवाई करें और बताएं भी 

मामला पड़ोसी से मारपीट का था, जिस पर डीसीपी ने थाना प्रभारी से कार्रवाई न करने की वजह भी पूछी। जवाब न मिलने पर फटकार लगाई और कहा तत्काल कार्रवाई कर अवगत करायें। इसी तरह एक पीड़ित खेत पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचा, जिस पर डीसीपी ने मौके पर जाकर राजस्व की टीम को मौके पर बुला कर शिकायत का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। इसी तरह डीसीपी ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनकर उनको जल्द निस्तारण कर अवगत कराने के लिए थाना प्रभारी आमान सिंह को आदेशित किया। इसके बाद सभी पीड़ितों ने आईपीएस की सरहाना करते हुए कहा अब न्याय मिलेगा। 

up news Police kanpur
Advertisment
Advertisment