Advertisment

Kanpur News: कारोबारी के इकलौते बेटे की गंगा में डूबने से मौत

कानपुर के कारोबारी का इकलौता बेटा गंगा नहाने गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

author-image
Vibhoo Mishra
jgtr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

दोस्त के साथ गंगा नहाने गया शहर के कारोबारी का पुत्र गंगा में डूब गया। आसपास के लोगों ने गंगा में कूदकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद बिठूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। 

दोस्त के साथ गया था नहाने 

कल्याणपुर के आईआईटी गेट के पास रहने वाले हरनाम सिंह यादव शहर के बड़े कारोबारी हैं। सर्वेश्वर नाम से उनका बिल्डिंग मैटेरियल का बड़ा काम है, साथ ही कई ट्रक चलते हैं। उनका इकलौता 22 वर्षीय पुत्र प्रांजुल यादव सोमवार को अपने दोस्त विनय मिश्रा निवासी इंदिरा नगर के साथ गंगाबैराज पर कल्लूपुरवा की ओर गंगा नहाने गया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे में जाकर डूबने लगा। इससे वहां अफरातफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें: Kanpur में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब का पुतला फूंका, नागपुर हिंसा पर आक्रोश

लोगों ने निकाला, अस्पताल में दम तोड़ा 

दोस्त के शोर मचाने पर घाट किनारे लोग दौड़े और गंगा में कूदकर प्रांजुल को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बिठूर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। अगर कोई तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment