Advertisment

Kanpur News: अतर्राज्यीय गैंग की महिला तस्कर समेत दो गांजा तस्कर पकड़े

कानपुर पुलिस और स्वाट टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 20 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। आरोपी उड़ीसा से ट्रेन के जरिए कानपुर में माल सप्लाई कर रहे थे।

author-image
Vibhoo Mishra
dfd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

स्वाट टीम और थाना किदवईनगर पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले अतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला है। इनके पास से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्करों में उड़ीसा का श्रीतम स्वाई और कानपुर के साकेत नगर के छोटू की पत्नी पिंकी है।  

ट्रेन के जरिए उड़ीसा से कानपुर ला रहा था गांजा 

पकड़ा गया तस्कर उड़ीसा से माल लेकर कई राज्यों में गांजे की सप्लाई करता था। मंगलवार को वह गांजा लेकर तेजस ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरा। पुलिस के पास पहले से ही उसकी सूचना थी। ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

यह भी पढ़ें: kanpur News: शोहदे की सताई किशोरी की थम गईं सांसे, 25 दिन पहले पी लिया था जहर

महिला को लेनी थी सप्लाई 

कानपुर दक्षिण के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला तस्कर सेंट्रल पर ही युवक का इंतजार कर रही थी। उसे डिलीवरी लेने के बाद कानपुर में गांजा की सप्लाई करनी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kanpur News:एटीएम में छेड़छाड़ कर बैंक को चूना लगाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

की जा रही है पूछताछ 

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों ने उनके गिरोह के और सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि यह गिरोह कहां कहां सक्रिय है। उन्होंने बताया कि यह गांजा तस्कर उड़ीसा से माल लेता था। इसके बाद कई राज्यों में सप्लाई करता था। 



Advertisment
Advertisment