Advertisment

Kanpur News: होटल में खाना खाकर चुकाया बिल, जाते हुए ले उड़े चिमटा-बेलन

कानपुर के पी रोड स्थित भुक्कड़ हवेली रेस्टोरेंट में एक अनोखी चोरी हुई। तीन युवक फास्ट फूड खाकर बिल चुका चुके थे, लेकिन जाते-जाते चिमटा और बेलन चुरा ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। रेस्टोरेंट मालिक ने इसे मजाकिया लेकिन अजीब हरकत बताया।

author-image
Vibhoo Mishra
jyr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

शातिराना अंदाज वाले चोरी के तमाम किस्से आपने सुने होंगे, पर ऐसी अजीबोगरीब घटना शायद ही पढ़ी सुनी हो। यहां तीन युवक एक होटल में बढ़िया खाना खाते हैं। भारी भरकम बिल भरते और जाते समय चिमटा बेलन चुरा कर ले जाते हैं। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

शहर के पी रोड स्थित भुक्कड़ हवेली नामक रेस्टोरेंट में बीते शनिवार को यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। तीन ग्राहक रेस्टोरेंट में आते हैं। फास्ट फूड खाते हैं। इसके बाद काउंटर पर आकर बिल भरते हैं। एंट्री गेट से निकलते समय इनमें से एक युवक पराठा बनाने वाला बेलन उठाकर आगे बढ़ जाता है। पीछे से दूसरा युवक इधर-उधर देखते हुए वहां रखा चिमटा उठा कर निकल लेता है। पीछे से तीसरा साथी भी निकल जाता है। 

यह भी पढ़ें: Kanpur में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब का पुतला फूंका, नागपुर हिंसा पर आक्रोश

फ्रिज से खुद निकालकर पिया था कोल्डड्रिंक 

रेस्टोरेंट मालिक मोहित निगम ने बताया कि ग्राहकों ने टेबल नंबर तीन पर बैठकर डोसा, चाऊमीन और कबाब पराठे आदि खाए थे। खुद ही फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकालकर पी थी। इसके बाद चाऊमीन देने में थोड़ी सी देरी होने पर काउंटर पर पहुंचे और बिल का भुगतान किया था। कुछ देर बाद कर्मचारी कबाब पराठा बनाने वाला बेलन ढूंढने लगे। छानबीन के बाद भी बेलन चिमटा नहीं मिला। रात 1 बजे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो घटना सामने आई। 

Advertisment
Advertisment