Advertisment

Kanpur News: नहाने गए दो दोस्त गंगा में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश

गंगा नहाने गए दो युवक गंगा में डूब गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, दूसरे की तलाश के लिए गोताखोर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

author-image
Vibhoo Mishra
thrt

मृतक - अभिनव पाठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

छावनी थानाक्षेत्र में गंगा नहाने गए दो युवक गंगा में डूब गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, दूसरे की तलाश के लिए गोताखोर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है। घटना के बाद से 

एक को बचाने में दूसरा भी डूबा 

जानकारों की मानी जाए तो बिराहना रोड तथा पटकापुर के रहने वाले छह युवक शुक्रवार को गंगा नहाने के लिये छावनी थानाक्षेत्र के मेस्कर घाट गए थे। यहां चार युवक बात करने लगे। इस बीच दो युवक गंगा में नहाने के लिये उतर गए। वह गंगा में पानी से खेलने लगे। इस बीय अभिनव नाम का युवक गंगा में डूब गया। उसे बचाने के लिये उसका दूसरा साथी गंगा की बीच धारा में चला गया, जिससे वह भी गंगा में डूब गया। 

Advertisment

एक को गोताखोरों ने निकाला, पर तोड़ चुका था दम 

दो साथियों को गंगा में डूबते देख अन्य साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के गोताखोर युवकों को बचाने के लिये गंगा में कूद गए। इस बीच गोताखोरों ने अभिनव पाठक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवक गंगा में डूबे थे। पुलिस मौके पर है, गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई जा रही है।

Ganga Bath Accident news ganga river
Advertisment
Advertisment