Advertisment

Kanpur News: सीपी ने कसे थानेदारों के पेंच- थानों में आराम न फरमाएं, फील्ड पर निकलें

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शनिवार को ऐसे अधिकारियों के पेंच कसे जो जनसमस्याओं के समाधान के लिए फील्ड पर न निकलकर थानों दफ्तरों में ही बैठकर आराम फरमाते रहते हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में निकलें।

author-image
Vibhoo Mishra
Akhil Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को ऐसे अधिकारियों के पेंच कसे जो जनसमस्याओं के समाधान के लिए फील्ड पर न निकलकर थानों दफ्तरों में ही बैठकर आराम फरमाते रहते हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में निकलें, लोगों से मिले जुलें और उनकी यदि कोई समस्या है तो उसे तत्काल निपटाएं। कमिश्नर ने कार्यों मे शिथिलता बरतने वालों को इसे अपनी आखिरी चेतावनी बताया। 

थाना दिवस में पहुंचे पुलिस कमिश्नर, सुनीं जनसमस्याएं 

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार शनिवार को थाना दिवस के मौके पर थाना हरवंशमोहाल व कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। दोनों थानों में कई लोगों ने पुलिस कमिश्नर को अपनी दिक्कतें बताईं। उन्होंने थाना प्रभारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए एक समय सीमा तय कर उसमें समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। 

Advertisment

Akhil Kumar

किया निरीक्षण, ली हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी 

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने थानों का निरीक्षण भी किया। थानों के अभिलेखों का रखरखाव देखा। महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, त्योहार रजिस्टर व बैरक आदि चेक किये। थाना प्रभारी हरवंशमोहाल व कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों व उनकी निगरानी के बारे में जानकारी की। इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Kanpur News up police Police kanpur kanpur realted news
Advertisment
Advertisment