Advertisment

Kanpur Crime News: सौतेले चाचा ने किया बच्ची को अगवा, बांदा में धरा गया

बांदा के युवक ने शुक्रवार को सौतेले भाई की नौ साल की बेटी को कर्नलगंज क्षेत्र से अगवा किया, पुलिस की तत्परता से बच्ची को सुरक्षित बांदा से बरामद किया।

author-image
YBN News
एडिट
KANPUR

KANPUR CRIME NEWS

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता । 

Kanpur Crime News: बांदा के रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को यहां कर्नलगंज थाना क्षेत्र से अपने सौतेले भाई की नौ साल की बच्ची को अगवा कर लिया। सुराग लगने मिलने सक्रिय हुई पुलिस परिजन को साथ लेकर बांदा पहुंची और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। 

घर के बाहर खेलते समय हुई लापता 

Kanpur के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची शुक्रवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी लापता हो गई। काफी देर तक नजर नहीं आई तो घरवालों ने खोजबीन की। आसपड़ोस के घरों में तलाशा, पर उसका कहीं पता नहीं चला। 

सीसीटीवी से खुल गया राज 

इधर उधर ढूंढकर निराश हुए परिजनों ने शाम को सीसीटीवी फुटेज देखे तो बांदा निवासी सौतेला चाचा बच्ची को ले जाते नजर आ गया। परिजनों ने तुरंत कर्नलगंज थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

आरोपी को बांदा से कानपुर लेकर आई पुलिस 

घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बांदा पुलिस को सूचित किया और परिजनों को साथ लेकर आरोपी की धरपकड़ के लिए निकल पड़ी। देर शाम बांदा पहुंचकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। UP Police, आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर कानपुर ले आई। उसने बच्ची को किस मकसद से अगवा किया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। 

up police kanpur Crime
Advertisment
Advertisment