/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/22-a1-2-2025-10-28-17-59-27.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। सनिगवां के सजारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान में करीब पांच दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बुरी तरह ये सड़ चुका था और उसमें कीड़े तक पड़ चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और जांच पड़ताल के साथ साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक मानसिक रूप से कमजोर युवक पिछले कुछ दिनों से इस मकान के आसपास घूम रहा था। आशंका है कि यह शव उसका हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिजली कनेक्शन न होने से मकान में कोई नहीं रहता था
मिली जानकारी के अनुसार चकेरी के गिरिजा नगर निवासी रामचंद्र राजपूत श्याम नगर स्थित 37वीं बटालियन पीएसी में दारोगा हैं। उन्होंने अपना एक मकान सजारी गांव में बनवाया है, जिसमें निर्माण कार्य जारी है। दारोगा के बेटे मानपाल सिंह के अनुसार इस मकान में बिजली कनेक्शन न होने से यहां कोई नहीं रहता। मानपाल सिंह ने बताया कि वह दीपावली पर यहां दीपक जलाने आए थे। इसके बाद सोमवार दोपहर को मकान में साफ सफाई के लिए आए थे, जहां उन्हें दरवाजा खोलते ही दुर्गंध आई। इसके बाद उन्हें मकान के प्रथम तल के बरामदे पर शव पड़ा दिखा।
वहीं, थाना प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि जांच में सामने आया है कि दारोगा के मकान के बगल में भी एक मकान बन रहा है। वहां पर मजदूरों ने बीती 19 अक्टूबर को एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को टहलते देखा था। वह लोगों पर पत्थर चला रहा था। आशंका है कि पड़ोसी की छत से वह मकान में दाखिल हुआ होगा, फिर किसी तरह से चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : UP News : राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम वाले दिन आम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : Crime News:डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने लगाया शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप, राजभवन ने मांगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:मोहनलालगंज में राजस्व टीम पर हमला, राजस्व निरीक्षक की पिटाई, दारोगा की फटी वर्दी
Kanpur News in Hindi | Kanpur News | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur crime news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us