Advertisment

kanpur News: 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' से हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, CCTV से हत्थे चढ़े हत्यारे

ऑपरेशन त्रिनेत्र की बदौलत कानपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुरागों के आधार पर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को दबोच लिया, वारदात में शामिल दो एनी युवकों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

author-image
Vibhoo Mishra
dgdg

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

गुजैनी पुलिस को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बड़ी सफलता मिली। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। हत्या का मामला तब सामने आया था जब पुलिस को खाली प्लॉट में एक युवक की लाश मिली थी, जिसे शुरुआत में शराब की अधिकता से मौत मान लिया गया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरों की मदद से हत्या की इस वारदात से पर्दा उठ गया।

दो दिन पहले मिला था शव

19 मार्च को गुजैनी पुलिस को मयंक चौराहा के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला। क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ में कोई पहचान नहीं हो सकी, तब पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल की। इसके बाद मर्दनपुर के विशम्भर नाथ ने मृतक की पहचान अपने बेटे राजेश माली उर्फ जहरीला के रूप में की।

Advertisment

सिर पर चोट से हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राजेश की मौत सिर पर गहरी चोट लगने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की।

कैमरों में दिखे आरोपी

Advertisment

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें तीन लोग एक युवक को कंधे पर उठाकर ले जाते दिखे। यहीं से पुलिस को केस सुलझाने का सुराग मिला।

दोस्त ने ही की हत्या

जांच में सामने आया कि मृतक राजेश घटना के दिन अपने दोस्त शीलू उर्फ शिवनाथ के साथ था। पूछताछ में शीलू ने कबूल किया कि शराब पीते वक्त राजेश ने उसकी मां और पत्नी पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिससे गुस्से में उसने ईंट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर अपने साथी सनी और राजेश के साथ शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया।

Advertisment

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपी शीलू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथी सनी और राजेश की तलाश में पुलिस की दो टीमें जुटी हुई हैं।

Kanpur News kanpur kanpur news today kanpur realted news murder case
Advertisment
Advertisment