/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/bba-student-vaishnavi-sahu-2025-08-23-10-04-52.jpg)
हर गली में 20–25 कुत्ते, लोगों में दहशत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में हर गली में 20 से 25 कुत्तों का झुंड घूमता है। शहर में अनुमानित 1.25 लाख आवारा कुत्ते हैं, जिनमें से कौन खतरनाक है और कौन नहीं – यह कोई नहीं जानता। लोग कहते हैं कि अगर वैष्णवी की जगह कोई छोटा बच्चा होता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।
एंटी रेबीज इंजेक्शन पर करोड़ों का खर्च
कानपुर में हर साल एंटी रेबीज इंजेक्शन पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। उर्सला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल 1000 से ज्यादा वायल का इस्तेमाल होता है। सिर्फ पिछले साल ही इस पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च हुए। अवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए अभी भी इस मुद्दे पर काम की जरूरत है।
दो साल में दोगुने हुए हमले
सरकारी रिकॉर्ड बताते हैं कि वर्ष 2018 की तुलना में 2022-23 में कुत्तों के काटने के मामले दोगुने हो गए।
2018: लगभग 22,000 मामले
2022-23: 45,027 मामले
2025 (सिर्फ 6 महीने): 23,000 से ज्यादा मामले
इनमें से करीब 17,810 मामलों में चेहरे और गर्दन पर हमला हुआ। डॉक्टरों का कहना है कि अब सिर्फ एक डोज एआरवी इंजेक्शन काफी नहीं है, कम से कम चार डोज लेने जरूरी हो गए हैं।
Kanpur News | kanpur news today | kanpur news live | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Stray Dogs | Stray Dog War