Advertisment

Stray Dogs Problem आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए सुनियोजित योजना की जरूरत

नगर निकाय का कहना है कि चुनौती न केवल उन्हें सड़कों से हटाने की है, बल्कि आश्रय स्थलों में रखे जाने के बाद उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने की भी है। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह मुद्दा "बड़ा और संवेदनशील" है।

author-image
Mukesh Pandit
Stray Dogs Problem
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली नगर निगम (MCD) आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के वास्ते योजना बनाने के लिये दैनिक बैठकें कर रहा है। नगर निकाय का कहना है कि चुनौती न केवल उन्हें सड़कों से हटाने की है, बल्कि आश्रय स्थलों में रखे जाने के बाद उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने की भी है। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह मुद्दा "बड़ा और संवेदनशील" है और इसके लिए एक सुनियोजित दृष्टिकोण की आवश्यकता है। 

कुत्तों के आश्रय स्थलों को लेकर बैठकें

महापौर ने कहा, "यह शहर के लिए एक बड़ी चुनौती है। आश्रय स्थलों की व्यवस्था कैसे की जाए, इस पर हर दिन बैठकें हो रही हैं। यह सिर्फ सड़कों से कुत्तों को हटाने के बारे में नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने के बारे में भी है कि उन्हें बेहतर स्थिति में रखने के लिए भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों।" उन्होंने कहा कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है, इसलिए निगम सभी संभावित उपायों पर विचार कर रहा है और न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप काम करेगा। 

मनुष्यों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता

उन्होंने कहा, "इस समय हमारा ध्यान मनुष्यों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है।" महापौर ने आगे कहा कि फिलहाल प्राथमिकता आक्रामक और उग्र कुत्तों की पहचान करना और उन्हें पकड़ना है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थायी समिति के अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त से अब तक लगभग 800 कुत्तों को पकड़कर नसबंदी के लिए आश्रय गृहों में भेजा जा चुका है। 11 अगस्त के आदेश के बाद उच्चतम न्यायालय से कोई नया निर्देश न मिलने के कारण, नगर निगम ने आक्रामक, बीमार और हमलावर कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी रखा है। एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यों के दौरान कुत्ता प्रेमियों के लगातार हस्तक्षेप के कारण यह कार्य कठिन हो गया है। : Delhi dog bite incidents | buzz street dogs | beware of street dogs | Delhi NCR stray dogs | Delhi NCR Street Dogs | dog bite news 2024

Delhi NCR Street Dogs buzz street dogs beware of street dogs dog bite news 2024 Delhi dog bite incidents Delhi NCR stray dogs
Advertisment
Advertisment