Advertisment

Kanpur News : बंद कमरे में मिले चार मजूदरों के शव, वजह जानकर चौंक जाएंगे

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन तेल कंपनी में कार्यरत चार मजदूरों की संदिग्ध मौत हो गई। सभी मृतक देवरिया के थे। जिस कमरे में शव मिले हैं, उसमें कोयले की आग जलती मिली। माना जा रहा है कि धुएं से दम घुटने के चलते इनकी मौत हुई है।

author-image
Vivek Srivastav
20 d2

मृतकों के फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाबीएन संवाददाता। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के डी-58 स्थित निर्माणाधीन कटारिया एडिबल्स LLP के एक कमरे में सोते समय चार मजदूरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सभी मृतक देवरिया जिले के रहने वाले थे। कमरे में एक तसले में कोयले की आग जलती मिली, जिससे धुएं के कारण दम घुटना मौत की संभावित वजह बताई जा रही है।

मजदूर बलिया व आसपास के जिलों के

सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार और एसडीएम सदर ने भी घटनास्‍थल का निरीक्षण किया। कंपनी के निर्माण का कार्य इंदौर की आदित्य इंटरप्राइजेज कर रही है और ज्यादातर मजदूर बलिया व आसपास के जिलों के हैं। गुरुवार सुबह जब काम शुरू होना था, तब काफी आवाज देने पर भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ने पर चारों मजदूर मृत मिले। कमरे की सभी खिड़कियां बंद थीं।

मृतकों की सूची 

अमित वर्मा (32)
संजू सिंह (22)
राहुल सिंह (23)
दाऊद अंसारी (28)
अपर पुलिस उपायुक्त कपिल देव सिंह के अनुसार, मौत दम घुटने से हुई लगती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें : UP News : मीडिया पर जमकर क्‍यों बरसे अखिलेश यादव? लगा दिए ये बड़े आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News : कानपुर और मथुरा-वृंदावन में विरासत, संस्कृति और पर्यटन आधारित विकास मॉडल लागू होगा

यह भी पढ़ें : UP News : सिंचाई व्‍यवस्‍था के सुधार के लिए 95 नई परियोजनाओं को मंजूरी

 Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | Kanpur crime news 

Advertisment
Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi Kanpur crime news
Advertisment
Advertisment