/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/CrXw7SlI7xEdPpGG4bSX.jpg)
KANPUR WEST Additional Deputy Commissioner of Police
अचानक हिंसक हुए पालतू कुत्ते के हमले में महिला की मौत के बाद अलर्ट हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के बाशिंदों के लिए अपील जारी की है। इसमें लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। कहा गया है कि कुत्ता पालने के पहले उसकी हिसंक प्रवृत्ति, उसका स्वाभाव जरूर जांच-परख लें, ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों।
विकासनगर में पालतू कुत्ते के हमले में महिला की हुई थी मौत
यह दर्दनाक घटना थाना रावतपुर के विकास नगर में हुई थी। यहां एक व्यक्ति ने जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता पाल रखा था। 14 मार्च को अचानक कुत्ता हिंसक हुआ और अपने मालिक की मां को बुरी तरह कई जगह काट लिया।
नगर निगम की टीम ले गई थी कुत्ते को
परिजनों की सूचना पर आई पुलिस ने घायल महिला को लहूलुहान अवस्था में हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद नगर निगम की टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया था।
अभी परिजनों ने नहीं दी है पुलिस को तहरीर
इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की ओर से यदि कोई तहरीर मिलती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने डॉग ओनर्स को सतर्क रहने की हिदायत दी है ताकि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये भी पढ़ें: